उत्तराखण्ड

प्रयागराज महाकुंभ में आग का तांडव:- 200 टेंट स्वाहा, सीएम योगी पहुंचे अग्निकांड स्थल…………… भारी नुकसान………….. दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश……………..

प्रयागराज। महाकुंभ में भीषण आग से 200 टेंट खाक, सीएम योगी ने आपात दौरा करके हालात का जायजा लिया।

प्रयागराज महाकुंभ के भव्य आयोजन में सोमवार को एक बड़ी घटना घटित हुई, जब शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच स्थित गीताप्रेस शिविर में अचानक लगी भीषण आग ने 200 से अधिक टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे से महाकुंभ में आए लाखों श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। आग के कारणों की जांच जारी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
आग लगने के बाद प्रशासन ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और राहत कार्यों में जुट गया। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों के फटने से स्थिति और गंभीर हो सकती थी, लेकिन दमकलकर्मियों की तेजी और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
आग पर काबू पाने के बाद अब प्रशासन प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण में जुटा है। सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन के इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ में संभावित दौरे को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्कृष्ट कार्य करने पर लालकुआं के अधिशासी अधिकारी को डीएम नैनीताल ने किया सम्मानित…………………

इस घटना ने आग से बचाव के उपायों की समीक्षा और सुधार की जरूरत को उजागर किया है। हालांकि, प्रशासन और श्रद्धालु राहत महसूस कर रहे हैं कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

To Top