उत्तराखण्ड

हाईवे में विशालकाय पेड़ गिरने की सूचना पर फायर स्टेशन द्वारा रेस्क्यू कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को किया सुचारू

विगत रात्रि कुमाऊं मंडल में तेज आंधी के कारण पीरुमदारा से आगे काशीपुर रोड पर एक भारी-भरकम पेड़ गिरने से यातायात पूर्णतः बंद होने की सूचना पर फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए, मौके पर जाकर देखा तो एक भारी-भरकम पेड़ टांडा तथा एक भारी भरकम पेड़ पीरुमदारा से आगे काशीपुर रोड पर गिरा हुआ था जिससे उपरोक्त मार्ग में आवाजाही पूरी तरह बंद थी। जिसे फायर स्टेशन रामनगर की रेस्क्यू टीम द्वारा 2 वुड कटर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दोनो पेड़ो के छोटे-छोटे टुकड़े कर रोड के किनारे किया तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया।
रेस्क्यू टीम में
Lfm रामकुमार
चालक उत्तम सिंह
Fm मो अशरफ,
यादों लाल,
शंभू गिरी

To Top