राष्ट्रीय

देश में मिले पहले ओमिक्रॉन संक्रमित की बना डाली फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट, देश छोड़ने में रहा कामियाब; चार लोग गिरफ्तार

कर्नाटक में फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट बनाने का मामला सामने आया है। यह फर्जी रिपोर्ट दक्षिण अफ्रीका से आए ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज को मुहैया कराई गई थी, जिसकी मदद से वह देश छोड़ने में कामियाब रहा। मामला सामने आने के बाद कर्नाटक पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों व प्राइवेट लैब के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने दक्षिण अफ्रीका के नागरिक को फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मुहैया कराई थी।

देश का पहला संक्रमित था विदेशी नागरिक
दक्षिण अफ्रीका से यह नागरिक 20 नवंबर को बेंगलुरू आया था। हवाईअड्डे पर जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए उसके नमूने भेजे गए थे, जहां उसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। इसके बाद व्यक्ति को एक होटल में क्वारंटीन कर दिया गया था।

दुबई के रास्ते देश से भागा
दक्षिण अफ्रीकी नागरिक फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाकर दुबई के रास्ते अपने देश भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट बनाने वाली लैब से पूछताछ की और पूरा मामला सामने आ गया। यह नागरिक 24 लोगों के संपर्क में आया था। सभी लोगों की जांच की गई, जिसें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

To Top