उत्तराखण्ड

लालकुआं- हल्द्वानी के बीच निर्माणाधीन 109 हाईवे बना दुर्घटनाओं का केंद्र बिंदु, बाइक फिसलने से घायल युवक का 112 पेट्रोलियम गश्ती दल ने इस तरह कराया उपचार- पढ़ें महत्वपूर्ण खबर

लालकुआं। निर्माणाधीन रामपुर काठगोदाम 109 फोरलेन लालकुआं से हल्द्वानी के बीच जानलेवा साबित हो रही है, जगह जगह अधूरे पड़े सड़क निर्माण के चलते बिना संकेत के जगह-जगह डायवर्जन होने एवं सड़क किनारे लगे रेडियम धुंधले हो जाने के चलते आए दिन उक्त मार्ग में सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। कई लोगों की अकाल मौत की कारण बनी निर्माणाधीन सड़क अब भी गंभीर दुर्घटना की सबब बनी हुई है। परंतु सरकारी मशीनरी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के चलते पिछले 5 वर्षों से इस रोड में आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती रही है, परंतु सड़क निर्माण आज भी अधूरा है। गत रात्रि यहां आईओसी डिपो के सामने हाईवे पर एक मोटरसाइकिल सवार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर घायल युवक की 112 पेट्रोलियम गस्ती पुलिसदल ने बचाई जान”बीती देर रात की घटना”पुलिस ने मौके पर 108 सेवा को बुलाकर घायल युवक का मौके पर ही कराया उपचार।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल जनपद के इन क्षेत्रों में पहुंचकर की 117 करोड़ 34 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया…

हल्द्वानी से लालकुआं आ रहे बाइक सवार युवक बाईक फिसलने से हुआ घायल” तत्काल देवदूत बनकर मौके पहुंची 112 पेट्रोलियम पुलिस”घायल युवक का 108 में ही कराया उपचार।

यह भी पढ़ें 👉  ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली लालकुआं हाईवे के फ्लाईओवर के डिवाइडर पर चढ़कर लटकी… मां अवंतिका की कृपा से बड़ी दुर्घटना होने से टली… देखें वीडियो...

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र में इस निर्माणाधीन हाईवे पर हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर पैनी नजर बनाए रखें 112 पेट्रोलियम गश्ती वाहन में तैनात पुलिसकर्मी कर रहे लगातार घायलों की मदद”बीते एक सप्ताह में हो चुकी है एक्सीडेंट की लालकुआ में कई घटनाएं”

To Top