
हल्द्वानी। जनता से निरंतर जुड़ाव एवं उनके कामों को जुझारूपन से पूरा कराने का जज्बा जिस परिवार में हो वही परिवार 20 साल तक एक ग्राम सभा में राज कर सकता है, ऐसे ही सामाजिक सनवाल परिवार के नैनीताल जनपद के ग्राम बलना मटियाल से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विपिन सनवाल की ग्राम प्रधान पद पर ताजपोसी से सभी क्षेत्रवासी प्रसन्न है।
यहां उन्होंने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए फिर से इतिहास को दोहराया है।
सनवाल परिवार के ही एडवोकेट प्रकाश सनवाल भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाते हैं। उन्होंने न्यायिक क्षेत्र में कई ऐसे न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिलाया जो अपने मुकदमे को ठीक प्रकार लड़ने में अक्षम थे, ऐसे लोगों का हाथ पकड़ कर एडवोकेट प्रकाश सनवाल ने उन्हें न्याय दिलवाने में मदद की है। उनके पिता स्वर्गीय बिशन दत्त सनवाल ने सर्वप्रथम ग्रामसभा बलना मटियाल में वर्ष 2003 में ग्राम प्रधान पद पर जबरदस्त वोटों से जीत हासिल की।
उन्होंने अपना कार्यकाल 2008 में पूर्ण किया, इसके बाद उनकी धर्मपत्नी मोहिनी देवी चुनाव मैदान में उतरीं और उन्होंने 2008 से लेकर 2014 तक ग्राम प्रधान के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। वर्ष 2014 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई, आरक्षित कार्यकाल पूर्ण होने के बाद एडवोकेट प्रकाश सनवाल की भाभी खिला सनवाल ने जन सहयोग के चलते 2019 में ग्राम प्रधान का दायित्व संभाला और वर्तमान समय तक उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
इसके बाद इस बार पुनः सीट सामान्य होने पर उनके बड़े भाई विपिन सनवाल मैदान में उतरे और ग्रामीण जनता ने फिर से सनवाल परिवार पर भरोसा जताते हुए उन्हें बंपर वोटों से जीत दिलाई। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान विपिन सनवाल का कहना है कि वह जनता के अपार जन समूह के समर्थन को ध्यान में रखते हुए सदैव क्षेत्रवासियों के छोटे-बड़े कार्यो के लिए तत्पर रहेंगे, तथा पूर्व की भांति क्षेत्र का चौमुखी विकास करने का प्रयास करेंगे। विपिन सनवाल की बंपर जीत एवं सनवाल परिवार द्वारा पिछले चार बार से उक्त गांव की विरासत संभालने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शुभम अंडोला ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
