लालकुआं। रेलवे के बाद अब वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए जीपीएस के माध्यम से खड्डी मोहल्ला क्षेत्र का सर्वे किया, इस दौरान वनाधिकारियों का कहना था कि खड्डी मोहल्ला वाली भूमि वन विभाग की है।
उल्लेखनीय है कि लालकुआं गौला रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग से पूर्व की ओर इन दिनों रेलवे प्रशासन व वन विभाग द्वारा द्वारा पृथक पृथक रूप से किये जा रहे सर्वे कार्य से लोगों में जबरदस्त दहशत है। पिछले दो दिन से जहाँ एक ओर रेलवे प्रशासन द्वारा नगर में रेलवे विभाग की भूमि पर कथित अतिक्रमण के नाम पर सर्वे कर लोगों की दुकान व घरों में काले निशान लगाए जा रहे हैं, वहीं आज गौला रेंज के वन विभाग के डिप्टी रेंजर दीपचंद आर्य एवं वन दरोगा संदीप सूठा के नेतृत्व में पहुंचे वन विभाग की टीम ने जीपीएस की मदद से रेल पटरी व खड्डी मोहल्ले में सर्वे शुरू किया, वह काफी देर तक आसपास के क्षेत्र में जीपीएस के माध्यम से सर्वेक्षण करते रहे।
इधर वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगर में वन भूमि का सर्वे कार्य किया जा रहा है, जीपीएस की मदद से वन भूमि की पहचान की जा रही है।
इधर रेलवे के बाद वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए सर्वे अभियान से यहां लोगों में हड़कंप मच गया है, उनका कहना है कि लालकुआं शहर को धीरे-धीरे अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा है, अब तक आधा शहर विभिन्न विभागों ने अतिक्रमण के नाम पर समाप्त कर दिया है, अब बचे कुछ घरों को भी तोड़ने की साजिश की जा रही है, जिसका क्षेत्रवासी भारी विरोध करेंगे।
फोटो परिचय- खड्डी मोहल्ला क्षेत्र में जीपीएस द्वारा सर्वे करते वन विभाग के कर्मचारी
