लालकुआं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के स्टाफ ने यहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हाईवे के दोनों ओर स्थित 135 प्रतिष्ठानों को हटाने के लिए आज दिन भर लाल निशान अंकित किये। इस दौरान वन कर्मियों ने कहा कि यदि अतिक्रमणकारियों ने 31 जनवरी तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने की कार्रवाई नहीं की तो वन विभाग जिला प्रशासन की मदद से बलपूर्वक उक्त अवैध निर्माण ध्वस्त करेगा।
गुरुवार की प्रातः से दोपहर बाद तक ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हाईवे के दोनों ओर लाल निशान लगाते हुए वन विभाग ने सभी दुकानदारों को जल्दी अतिक्रमण हटाने का मौखिक अल्टीमेटम दिया, उक्त टीम का नेतृत्व कर रहे टांडा रेंज के डिप्टी रेंजर विशन राम आर्य ने बताया कि कुल 135 दुकानों को हटाने के लिए लाल निशान लगाए गए हैं, तथा समयावधि पूर्ण होने के बाद वन विभाग जिला पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इस दौरान जैसे-जैसे दुकानों में वनकर्मी लाल निशान लगा रहे थे, दुकानदारों की धड़कनें तेज हो गई, तथा मोटर मिस्रियों समेत अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
इधर तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी ने बताया कि हाईवे के किनारे लंबे समय से अवैध तरीके से बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए वन विभाग द्वारा बेदखली की कार्रवाई की गई थी, जिसके खिलाफ उक्त दुकानदार अपील में गए थे, परंतु अपील में भी उनके दावे निरस्त हो गए, इसके बाद वन विभाग द्वारा उन्हें फाइनल नोटिस देकर तत्काल अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए कहा गया है, यदि अभिलंब उक्त लोगों द्वारा अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया तो जिला प्रशासन के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा। डीएफओ तिवारी ने बताया कि सड़क के किनारे लगे अवैध फड़ एवं खो-खो से यातायात में भी व्यवधान होता है, तथा सड़क पर चलना तथा वाहनों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है, इसे लेकर भी प्रशासन गंभीर है।





