उत्तराखण्ड

वन विभाग लालकुआं की टीम ने जंगल से एक ट्रैक्टर-ट्राली सागौन की लकड़ी पकड़ी…….

लालकुआं। तराई पूर्वी वन विभाग डॉली रेंज के वन कर्मियों ने पिपलिया के जंगल के पास 2 लाख रूपये से अधिक मूल्य की सागौन की लकड़ी के गिल्टों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की।
डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार ने बताया कि उनकी रेंज के गश्ती दल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जंगल में एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध लकड़ी लदी हुई है, सूचना पर पहुंचे बनकर्मियों ने पिपलिया गेट पर एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर को जांच हेतु रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से सागौन प्रकाष्ठ भरा हुआ पाया गया। लकड़ी की कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी जा रही है। ट्रैक्टर स्वामी से प्रकाष्ठ के प्रपत्र दिखाने हेतु कहा गया, लेकिन उसके द्वारा किसी भी प्रकार के वैद्य प्रपत्र नहीं दिखाए गए । ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सुरक्षित डौली रेंज परिसर लालकुआं में खड़ा किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जा रही है ।
फोटो परिचय- वन विभाग द्वारा पकड़ी गई अवैध सागौन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली

To Top