उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र के भाजपा नेता के बगीचे से वन विभाग ने जप्त की लाखों की लकड़ी…………. मुकदमा दर्ज…………… मिलीभगत में वनरक्षक निलंबित…………. डिप्टी रेंजर के खिलाफ की जा रही यह कार्रवाई……………….

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के चोरगलिया इलाके के नयागांव कटान में एक भाजपा कार्यकर्ता के बगीचे से वन विभाग की टीम ने लकड़ी के 10 गिल्टे बरामद किए। केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो वन विभाग के ही कर्मचारी और अधिकारी फंस गए। कार्यकर्ता ने पोल खोली कि डिप्टी रेंजर और वन रक्षक उसके यहां सागौन की यह कटी हुई लकड़ी रख गए थे। प्रारंभिक जांच में सत्यता नजर आने पर डीएफओ ने एक वन रक्षक को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बॉर्डर पर अदम्य साहस के बूते अशोक चक्र प्राप्त शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की वीरांगना ने उत्तराखंड शासन प्रशासन को चेताया............. यह मांग पूरी नहीं हुई तो गणतंत्र दिवस पर अन्य वीरांगनाओं के साथ यहां करेंगी अनशन....................

चोरगलिया निवासी प्रकाश चंद्र बेलवाल ने पास के ही नयागांव कटान में अपना बगीचा बना रखा है। वहां मजदूर ही रहते हैं। भाजपा से जुड़े प्रकाश चंद्र एक किसान सेवा सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष भी हैं। मंगलवार शाम वह अपने बगीचे में मौजूद थे। तभी जौलासाल रेंजर सुनील शर्मा और नंधौर रेंजर भूपाल सिंह मेहता के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची। मौके पर जाकर तलाशी अभियान चलाया तो सागौन के 10 गिल्टे ढके हुए मिल गए। देखने से लगा कि यह लकड़ी पांच महीने पहले काटी गई है। लकड़ी बरामद होने पर वन विभाग ने आरोपी प्रकाश चंद्र के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं इस मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल का कहना है कि प्रकाश चंद्र पार्टी ने केवल पार्टी सदस्यता ले रखी है। कोई जिम्मेदारी नहीं है, न ही सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वहीं प्रकाश चंद्र ने तो पार्टी से किसी तरह का वास्ता न होने की बात कह दी।
इधर वन प्रभाग हल्द्वानी के डीएफओ कुंदन कुमार का कहना है कि जिस व्यक्ति के स्थान से लकड़ी मिली है, उसके खिलाफ वन अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। वन रक्षक को निलंबित कर दिया गया है और डिप्टी रेंजर के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चस्तर पर लिखा जा रहा है। मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। आरोपी विभाग का हो या बाहर का, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

To Top