उत्तराखण्ड

गौला रेंज के वन कर्मियों ने गुपचुप तरीके से बनाए जा रहे भवन को अभियान चलाकर किया ध्वस्त- पढ़ें विस्तृत खबर

तराई पूर्वी वन प्रभाग, गौला रेंज द्वारा वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के अर्न्तगत प्रभावी कार्यवाही

     प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में गौला रेंज द्वारा वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के अर्न्तगत प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 13.05.2022 को श्री आर0पी0 जोशी, वन क्षेत्राधिकारी, गौला के निर्देशन एवं श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, उपराजिक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गौला रौखड़ ब्लाक के अति संवेदनशील क्षेत्र कुवरपुर बीट संख्या-02 बागजाला क्षेत्र मे कालातीत पट्टो में अवैध भवन निर्माण हेतु बनायी जा रही 03 बुनियादों को समूल ध्वस्त किया गया है। मौके पर भवन निर्माण की तीनों बुनियादों को जे0सी0बी0 मशीन से तोड़कर नष्ट किया गया। अवैध भवन निर्माण हेतु बनायी गई बुनियाद के समीप ही लोहे के एंगिल से निशान लगाकर प्लाटिंग के प्रयास को भी मौके से हटाते हुए ध्वस्त एवं विफल कर दिया गया। जांच कर उक्त अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के प्रयास करने वाले व्यक्तियों का नाम व पता लगाया जा रहा है ताकि उसके विरूद्ध अग्रिम प्रभावी विधिक कार्यवाही की जा सके। वर्तमान में बागजाला क्षेत्र में कालातीत पट्टों में असामाजिक एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण के प्रयास पर निगरानी हेतु बीट प्रभारी के नेतृत्व में टीम लगातार क्षेत्र में गस्त पर है। इसके साथ ही क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर विधिक कार्यवाही हेतु सर्वेक्षण/चिन्हीकरण कार्य किया जा रहा है, जिन्हे शीघ्र नोटिस देकर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। उक्त के अतिरिक्त इन्द्रानगर क्षेत्र रेलवे की भूमि से लगे आरक्षित वन क्षेत्र के किनारे अवैध रूप से घेरकर बनाई गई 03 झोपड़ियों को तोड़कर नष्ट कर दिया गया है क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं करने हेतु मुनादी भी की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी, गौला द्वारा बताया गया कि आरक्षित वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा तथा समय-समय पर अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी रहेगा। निगरानी एवं गश्त हेतु पालीवार टीम लगातार गश्त कर रही है। टीम के अन्य सदस्य उपराजिक श्री पंकज शर्मा, श्री डी0एन0पाठक, श्री डिकर राम, वन दरोगा श्री मनोज तिवाड़ी, श्री शंकर दत्त पनेरू, श्री संतोष पाठक, श्री दलीप मेवाड़ी, श्री ललित मोहन जोशी, श्री राम सिंह रावत, श्री हेम चन्द्र जोशी, श्री भूपाल सिंह जीना, श्री गणेश पाण्डे, वन आरक्षी श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री देवेन्द्र  श्री नीरज रावत, श्री पान सिंह मेहता, श्री दीपा आर्या, श्री प्रशान्त कुमार, आदि मौजूद थे। अभियान में थाना काठगोदाम के द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया। टीम में श्री उमेश प्रसाद व श्री चन्दर सावंत शामिल रहे।



                    *वन क्षेत्राधिकारी*
                         *गौला* 
             *तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी*
To Top