उत्तराखण्ड

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की बहन का निधन……. परिवार में मचा कोहराम…….. कल प्रातः हल्दूचौड़ से निकलेगी शव यात्रा……

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के बमेटा बंगर खीमा निवासी श्रीमती धना पंत उम्र 86 वर्ष पत्नी स्वर्गीय जीवानंद पन्त, का आज शाम देहावसान हो गया, उनके निधन की खबर से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धना पन्त हल्दूचौड़ क्षेत्र के बमेटा बंगर खींमा गांव में निवास करती थी, वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी, इसी के चलते आज देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। धना देवी अपने पीछे चार पुत्र और दो बेटियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई है, वह पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की चचेरी बहन थी, तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री से महज तीन माह ही बड़ी थी, धना देवी पूर्व मंत्री दुर्गापाल से अथाह प्रेम करती थी, तथा प्रायः वह दूरभाष पर उनसे बात किया करती थी, आज जैसे ही पूर्व मंत्री को उनके निधन का समाचार मिला तो वह शोकाकुल हो गए।
समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल ने बताया कि उनकी बुआ धना देवी की शव यात्रा उनके आवास से कल गुरुवार की प्रातः 9 बजे निकाली जाएगी, तथा चित्रशिला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

To Top