उत्तराखण्ड

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान….. देखें वीडियो

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चंपावत उपचुनाव में एक-दो दिन के भीतर कांग्रेस हाईकमान मजबूत प्रत्याशी की घोषणा कर देगा। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव होगा और इसमें हर हाल में कांग्रेस प्रत्याशी की ही जीत होगी।


पूर्व मुख्यमंत्री रावत यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी प्रपंच की राजनीति के चलते विजई हुई, सांप्रदायिकता का उन्माद लोगों के मनो में भरकर पार्टी ने मतदाताओं को दिग्भ्रमित किया। परंतु चुनाव के बाद राज्य की जनता अब समझ चुकी है कि यह बयानवीर केवल बयानबाजी ही कर सकते हैं। इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः पराजित करेगा। क्योंकि यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक सीट को चुनने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि उन्हें किस तरह हराया गया यह बात जगजाहिर है। भविष्य में इस पर भी वह चिंतन करेंगे। फिलहाल उनका लक्ष्य उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को पुनः एकजुट एवं संगठित करने पर है। उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता समेत तमाम वन क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को मालिकाना हक देने के मुद्दे पर वह अपनी बेटी विधायक हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत से विधानसभा में मामला उठवाएंगे।
फाइल फोटो- हरीश रावत

To Top