लालकुआं। आगामी 16 नवंबर को जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति बिंदुखत्ता की सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तमाम सांस्कृतिक, धार्मिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ-साथ कुमाऊनी संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति बिंदुखत्ता के अध्यक्ष कमल मेहरा ने बताया कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक दिवंगत प्रहलाद मेहरा ने 1999 में जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति की नींव रखी, आज जब उसकी सिल्वर जुबली का भब्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तो स्वर्गीय पहलाद मेहरा हम लोगों के बीच नहीं है, परंतु उनकी याद में उक्त सिल्वर जुबली कार्यक्रम का भव्य आयोजन 16 नवंबर को सरस्वती शिशु मंदिर मैदान संजय नगर बिंदुखत्ता में किया जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी होंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान मैराथन दौड़, कलश यात्रा, बच्चों का डांस ग्रुप प्रतियोगिता, छोलिया नृत्य, स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की जीवनी पर प्रस्तुति, उत्तराखंड के वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार हिमालय जड़ी बूटी, कुमाऊनी खानपान व वेशभूषा, हथकरघा एवं हस्तशिल्प से निर्मित वस्तुओं एवं ऊनी वस्त्रो तथा कुमाऊनी कलाकृतियों की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।





