उत्तराखण्ड

तीनपानी में आरओबी निर्माण में मानकों की अनदेखी को लेकर चल रहे ग्रामीणों के धरने के सातवें दिन पूर्व विधायक नवीन दुम्का कूदे आंदोलन में……………. जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को यह दी नसीहत…………. देखें वीडियो…………..

लालकुआं। रामपुर- काठगोदाम फोरलेन निर्माण कार्य में तीनपानी के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण मानकों के अनुरूप न बनाने का आरोप लगाते हुवे आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना लगातार सातवें दिन जारी रखा। आज उक्त धरने को पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने भी अपना पूर्ण समर्थन देते हुए इसे जायज करार दिया।


विदित रहे कि राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था द्वारा तीनपानी के समीप रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसे स्थानीय ग्रामीण मानकों के विरुद्ध बताते हुए आंदोलन कर रहे हैं, उनका कहना है कि बनाया जा रहा उक्त ओवर ब्रिज निर्धारित मानकों से काफी ऊंचा बनाया जा रहा है, ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य कर रहा ठेकेदार अपने निजी स्वार्थ के चलते मनमानी कर रहा है, जबकि उक्त क्षेत्र में अत्यधिक जल भराव होने से किसानों एवं व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट को भी ज्ञापन दिया तथा उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराया, उनके द्वारा ध्यान न देने के बाद वह पिछले 7 दिनों से लगातार मौके पर धरना दे रहे हैं।
धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने उक्त धरने को अपना समर्थन देते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा आरओबी निर्माण में नियमों की अनदेखी की जा रही है, जो कि गलत है, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय सांसद और अधिकारी मिलकर मामले का समाधान निकालें, उन्होंने कहा कि जब तक इसका समाधान नहीं होता है धरना देना उचित है।
धरने के दौरान बलबीर रावत, नरेंद्र पंत प्रीति रावत, चंद्र बल्लभ खोलिया, सुरेंद्र नेगी, हरीश चंद्र कांडपाल, दया कृष्णा सूंठा, प्रकाश गोस्वामी, मंजू बिष्ट, लीला रौतेला, शालू गोयल, नीमा परिहार, पूरन सिंह मेहरा और ललित रौतेला सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- तीनपानी में बनाए जा रहे आरओबी निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए धरना देते ग्रामीण

To Top