उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ के पूर्व सैनिक ने लगाया लघु उद्योग:- दर्जन भर लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ कमा रहे 3 लाख रुपए प्रति माह…

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ के पूर्व सैनिक ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा उत्तराखंड सरकार की उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत 46 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त कर लघु उद्योग शुरू किया जिसमें 10 महिलाओं को रोजगार देने के साथ-साथ 3 लाख रूपये की मासिक आय अर्जित की जा रही है।

Meenakshi Enterprise – ग्रामीण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सफल मॉडल

जिला नैनीताल हल्दूचौड़ के निवासी भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त दीपक सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) तथा उत्तराखंड सरकार की उद्यम प्रोत्साहन नीतियों के सहयोग से ₹46 लाख की वित्तीय सहायता प्राप्त कर Agro Food Processing Unit — Meenakshi Enterprise की स्थापना की।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा डिसीजन से पूर्व पुलिस प्रशासन ने चलाया क्षेत्र में चेकिंग अभियान... जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाकर किया जा रहा सत्यापन...

इस इकाई में पोहा (ब्रांड: Shree Shyam), सूजी, मैकरोनी, पास्ता, वर्मिसेली (सिवई) व दलिया जैसे गुणवत्ता युक्त खाद्य उत्पाद आधुनिक मशीनों के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं।
इस उद्योग से 10 महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। महिलाओं की आय बढ़ने से आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ये इन उत्पादों को स्थानीय बाजारों, मेलो तथा विभिन्न स्टालों में बिक्री करते है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी के बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले की सुनवाई अगली तारीख तक टली....

निरंतर उत्पाद बिक्री के कारण इकाई से लगभग ₹3,00,000 (तीन लाख रुपए )प्रति माह आय प्राप्त हो रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास को मजबूत दिशा मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में 11वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत… परिजनों में मचा कोहराम…

PMEGP योजना और उत्तराखंड सरकार की सहायक नीतियों ने उद्यमिता तथा रोजगार सृजन को वास्तविक रूप में धरातल पर उतारा है।
Meenakshi Enterprise आज इस बात का उदाहरण है कि —
“सरकार का सहयोग, सही दिशा और प्रयास मिलकर ग्रामीण उद्योग को सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं।”

Ad Ad Ad
To Top