उत्तराखण्ड

नैनीताल के समीप इस प्रतिष्ठित स्कूल के चार बच्चे छुट्टी के बाद भी नहीं पहुंचे घर… परिवार में मचा हड़कंप…

हल्द्वानी। नैनीताल के समीप इस प्रतिष्ठित स्कूल के कक्षा 8 के 4 बच्चे छुट्टी होने के बाद भी नहीं पहुंचे घर तो परिजनों में हड़कंप मच गया, चारों परिवारों ने ज्यूलीकोट पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई, जिसके बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन और बच्चों के परिजनों ने बमुश्किल बच्चों को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

नैनीताल पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बच्चों की खोजबीन कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान,

    दिनांक 05.12.25 को चौकी ज्योलिकोट को सूचना प्राप्त हुई कि *4 नाबालिक बच्चे जो शिशु मंदिर वीरभट्टी में कक्षा 8 के विद्यार्थी हैं, स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचे।*

  मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा अधीनस्थों को तत्काल बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
 एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा द्वारा पुलिस टीम गठित कर मामले का पर्यवेक्षण किया गया। *तल्लीताल पुलिस, प्रभारी पुलिस चौकी ज्योलिकोट उप निरीक्षक बबीता द्वारा मय पुलिस टीम* एवं बच्चों के परिजनों को साथ लेकर बच्चों की खोजबीन प्रारंभ की गई।
 काफी खोजबीन के उपरांत पुलिस और परिजनों द्वारा अथक प्रयास से *चारों बच्चे गेठिया पड़ाव से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।*

 अपने बच्चों को सकुशल देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा, *SSP NAINITAL और नैनीताल पुलिस का धन्यवाद कर खुशी–खुशी अपने घरों को लौटे।*

पुलिस टीम
▪️उ0नि0 बबीता
▪️उ0नि0 सतीश उपाध्याय
▪️हे0 का0 हिम्मत लाल
▪️का0 दीपक जोशी
▪️का0 वीरेंद्र कोटाल

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दुम्का ट्रेडर्स के स्वामी एवं उनकी पत्नी द्वारा संदिग्ध रूप से आत्महत्या की घटना से पूरा क्षेत्र हुआ गमगीन... देखें वीडियो...

मीडिया सेल
जनपद नैनीताल।

Ad Ad Ad
To Top