लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल ने सीएसआर फंड के तहत रानीखेत कैंट के बिरला ब्लॉक में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों की चार वीरांगनाओं के लिए चार मकानों का निर्माण किया, जिसको विधिवत रूप से कुमाऊं रेजीमेंट को समर्पित किया गया।
समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आदित्य बिरला ग्रुप के प्रबंध निदेशक आरके डालमिया के निर्देशन में सेंचुरी ने सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत रानीखेत कैंट में युद्ध विधवाओं के लिए बिरला ब्लॉक में चार घरों का निर्माण कराकर एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल को साकार किया है। इस परियोजना का उद्घाटन सेंचुरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता एवं ब्रिगेडियर एसके यादव, कमांडेंट कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया।
यह पहल उन वीर सैनिकों के बलिदान को सम्मान देने की दिशा में एक सार्थक कदम है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। सेंचुरी द्वारा निर्मित यह सुविधा युद्ध विधवाओं के जीवन को अधिक सुरक्षित, सम्मानजनक एवं सुविधाजनक बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हम समाज, राष्ट्र और विशेष रूप से सशस्त्र बलों के परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते है। सामाजिक दायित्व योजना के माध्यम से कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं पर निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सेंचुरी के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा एवं अशोक हॉल गर्ल्स स्कूल मछखाली की उपप्रधानाचार्या कैप्टन उमा एवं रवि पाठक सहित कई सेना के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- शहीद वीरांगनाओं के लिए बने चार मकानों का लोकार्पण करते सेंचुरी के सीईओ अजय गुप्ता व सेना के अधिकारी





