हल्द्वानी। पंजाब नेशनल बैंक के डीआरटी कमिश्नर से मिलने पर जा रहे एक अधिवक्ता सहित चार लोगों को रामपुर रोड स्थित पंप के सामने 25 जुलाई को करीब छह लोगों ने घेरकर पीट दिया। आरोप है कि धमकाने के लिए पिस्टल भी लहराया। टीपीनगर चौकी पुलिस ने रविवार रात तीन नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हल्द्वानी कोतवाली के देवलचौड़ खाम के रहने वाले अधिवक्ता मनोहर सिंह सांगुड़ी ने बताया कि 25 जुलाई को वह अपने मित्र अंकुर सुयाल, प्रबल प्रताप, प्रवीण पाल के साथ पीएनबी के डीआरटी (ऋण वसूली
बैंक के ऋण वसूली न्यायाधिकरण के आयुक्त से मिलने जा रहे थे,
न्यायाधिकरण) के पास बैंक से नीलामी में ली गई जमीन के बाबत अपना पक्ष रखने जा रहे थे। वह रामपुर रोड स्थित बिलरी पंप के सामने भूमि का मुआयना करने पहुंचे ही थे, तभी करीब छह लोगों ने हमला कर दिया।
उन लोगों ने पीटने के बाद पिस्टल निकाली और धमकाया। लाठी-डंडों से पीटा गया। मौके से डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। कोतवाल हल्द्वानी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमरजीत सिंह, गुरलाल संधु, मुख्तयार सिंह व अन्य दो से तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
