एसएसपी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई
नैनीताल। एसएसपी पीएन मीणा के नाम पर फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाने का मामला सामनें आया है। जिससे कई लोगों को संदेश भेजे जा रहे थे। लोगों की सतर्कता के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
सूचना पर एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित फर्जी आईडी को ब्लॉक कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट के निर्देश दिए। साइबर अपराधियों ने इस प्रोफाइल में करीब एक हजार से अधिक लोगों को #जोड़ लिया था, जिनमें कई स्थानीय भी शामिल हैं। पुलिस ने अपील की है कि वे किसी भी अनजान या संदिग्ध प्रोफाइल से आने वाले संदेशों पर निजी
जानकारी साझा न करें और न ही किसी तरह के आर्थिक लेन-देन करें। साथ ही कहा है कि वे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की गोपनीयता (प्राइवेसी) सेटिंग्स की समीक्षा कर लें और संदिग्ध प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर नजदीकी थाना, साइबर सेल को रिपोर्ट करें। इस तरह की घटना यह याद दिलाती है कि उच्च अधिकारीयों के नाम पर भी फर्जी पहचान बनाकर धोखाधड़ी की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि आधिकारिक अधिकारियों के सोशल अकाउंट्स पर सत्यापन चिह्न (वेरिफाई) देखकर ही किसी संदेश को भरोसेमंद माना जाए। पुलिस ने कहा है कि मामले की फोरेंसिक जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
