उत्तराखण्ड

विदेश भेजने के नाम पर की करोड़ों की धोखाधड़ी….. डीजीपी के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने किया बैंक प्रबंधक समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज……. मचा हड़कंप

हल्द्वानी। विदेश भेजने के लिए टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का सनसनीखेज आरोप लगा है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मुखानी थाने में आठ लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें इंडियन ओवरसीज बैंक का मैनेजर भी शामिल है।
जिला बिजनौर निवासी शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि दो महिलाओं समेत छह लोगों ने पद्मावती टाॅवर पीलीकोठी के पास एक कांप्लेक्स में स्काई ट्रैवलर्स एंड टूर के नाम से आफिस खोला है। इंडियन ओवरसीज बैंक हल्द्वानी के बैंक मैनेजर व स्टाफ ने जालसाजी कर निधि शर्मा के खाते में नियम विरुद्ध स्काई ट्रैवलर्स एंड टूर का लोगो लगाया है। लोगों को विदेश में भेजने के नाम पर जमा होने वाले करोड़ों रुपये निधि शर्मा के खाते में जमा किए गए हैं, जिसमें उसके और 13 अन्य लोगों के 10.66 लाख रुपये जमा हैं।
खाते में जमा रुपये की रसीद उनके पास उपलब्ध है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों ने पहाड़गंज के एक होटल में वीजा की हार्ड काॅपी लेने के लिए बुलाया, लेकिन कोई कर्मचारी नहीं आया। अब इन लोगों के मोबाइल नंबर बंद जा रहे हैं। उनका कहना है कि सभी आरोपित लोगों का करोड़ों रुपये लेकर भाग गए हैं।
थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर हल्द्वानी के इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर मो. कलीम, रियासत उर्फ मकसूद हसन, इब्राहिम खालिद, निधि शर्मा, अंकित शर्मा, किरन खान व मकान मालिक पद्मावती भंडारी व बहादुर सिंह भंडारी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की तफ्तीश की जा रही है।

To Top