जन्माष्टमी पर्व को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को अवकाश घोषित कर देने के चलते शिक्षा विभाग ने आज तमाम सरकारी स्कूल खोल दिए, परंतु उक्त विद्यालयों में छात्र संख्या ना के बराबर रही, क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कई कक्षाएं तो ऐसी रही जिनमें दो चार ही बच्चे उपस्थित थे। उत्तराखंड शासन द्वारा अचानक बदले गए अवकाश के निर्णय पर शिक्षक संगठनों ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर की है। पढ़े क्या कह रहे हैं शिक्षक संगठन के नेता…..
शासन को राजपत्रित अवकाशो को गंभीरता से लेना चाहिए जन्माष्टमी का अवकाश पहले 18 तारीख को दिया था कल देर रात 19 तारीख को जन्माष्टमी का अवकाश की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिस कारण आज विद्यालयो में 50% बच्चे ही उपस्थित रहे हैं इससे बच्चों को नुकसान हुआ है|
भविष्य में इस तरह के अवकाशो को शासन ने गंभीरता पूर्वक विचार कर पूर्व में ही समय से निर्णय लेना चाहिए,ताकि बच्चो की पढाई का नुकसान न हो|
डिकर सिंह पडियार
जिला मंत्री
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल
इधर श्री जन्माष्टमी पर्व मनाने को लेकर प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित त्रिभुवन उप्रेती ने शास्त्रों को आधार मानते हुए कहा है कि.…..
सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्त गृहस्थियों का व्रत 18 तारीख अगस्त 2022 गुरु वार को एवं अमुक्ताभरण सत्तमी सातूं डोरक धारण पूजन व्रत भी इसी दिन होगा डोरक धारण करने का सबसे शुभ समय दोपहर 12बजकर 42 मिनट से 01=34 मिनट तक है।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी वैष्णव संन्यासियों का व्रत व श्री कृष्ण जयंती दुर्वा अष्टमी व्रत 19 अगस्त 2022 शुक्रवार को होगा।। दूर्वा दुबौड धारण करने का सबसे शुभ मुहूर्त दिन में 12बजकर 43 मिनट से 01 बजकर 35 मिनट के बीच है।
दिनांक 18 अगस्त को रात 09बजकर 21 मिनट तक सत्तमी तिथि है तत्पश्चात अष्टमी तिथि लग जायेगी भरुणी नक्षत्र रात्रि 11=35 मिनट तक रहेगी तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र प्रारम्भ होगा जिस कारण श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत 18 तारीख को ही होगा। तथा अमुक्ताभरण सप्तमी डोर पूजन भी इसी दिन होगा। यह व्रत गृहस्थियों के लिए होता है।। 19 तारीख को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णव तथा संन्यासियों का होगा तथा दुबडा धारण किया जायेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। इस बार कोई संसय नहीं है।
आपका पंडित त्रिभुवन उप्रेती ज्योतिष कार्यालय नया बाजार हल्दूचौड हल्द्वानी नैनीताल (उत्तराखंड)।
इधर उत्तराखंड शासन द्वारा 18 अगस्त की जन्माष्टमी की छुट्टी को निरस्त करते हुए 19 अगस्त की छुट्टी गत देर रात्रि घोषित कर दी, शिक्षा विभाग द्वारा देर रात्रि तमाम प्रधानाध्यापकों को उक्त आदेश की प्रति मुहैया कराने तक देर हो चुकी थी, और बच्चे घरों में सो चुके थे, जिसके चलते गुरुवार 18 अगस्त को तमाम विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बहुत ही न्यूनतम रही, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल के अनुसार उनके यहां 1208 छात्र छात्राओं में से मात्र 462 छात्र-छात्राएं आज उपस्थित रहे। वहीं राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका आशा दर्मवाल के मुताबिक उनके यहां 269 छात्राओं में से मात्र 66 छात्राएं उपस्थित रही। वहीं प्राथमिक विद्यालय लालकुआं ग्राम में कुल 270 छात्र छात्राओं में से मात्र 82 छात्र-छात्राएं गुरुवार को मौजूद रहे।