उत्तराखण्ड

भाजपा से कर रहे थे टिकट की दावेदारी, प्रशासन ने कर दिया जिला बदर—- पढ़ें रोचक खबर

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी मौसम में कई रोचक एवं आश्चर्यजनक खबरें आ रही हैं। टिकट को लेकर हर कोई दावेदार अपने स्तर से जोर लगा रहा है। खुद को प्रत्याशी घोषित करने की मांग करने वाले हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले से अनोखा मामला सामने अया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर इधर विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे थे। वहीं एडीएम ने उन्हें जिला बदर कर दिया। पुलिस ने जिला बदर का आदेश उसके घर पर चस्पा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। पुलिस ने एडीएम के आदेश पर श्रीकांत राठौर को जिला बदर कर दिया है। उसके खिलाफ वर्ष, 2017 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। जिला बदर के आदेश के बाद पुलिस ने बुधवार शाम आदेश श्रीकांत राठौर के नई सुनहरी स्थित घर पर चस्पा कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ 110 जी के तहत कार्रवाई की है। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए एहतियातन पुलिस अब तक 138 लोगों के खिलाफ 107/116 की कार्रवाई कर चुकी है। इसके अलावा 230 लोगों के शस्त्र जमा करवाने के साथ ही 640 लीटर अवैध शराब भी बरामद कर चुकी है। एसएसआइ शंकर सिंह रावत ने बताया कि श्रीकांत राठौर के घर पर जिला बदर का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। फोन पर संपर्क किया तो उसने बरेली जनपद में होने की जानकारी दी।

To Top