उत्तराखण्ड

गौला नदी से आरबीएम लेकर आ रहा डंपर रेलवे क्रॉसिंग में पटरियों के बीचो बीच खराब हुआ तो……….

लालकुआं यहां गौला रोड पर स्थित रेलवे बैरियर में रेल पटरी के ऊपर अचानक डंपर खराब हो जाने के चलते जहां आधा घंटे तक यातायात अवरुद्ध हो गया। तथा डंपर चालक व अन्य लोगों के हाथ पांव फूल गये। वहीं सौभाग्य से उक्त समय रेलगाड़ी के आने का नहीं होने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहा एक डम्पर रेलवे बैरियर के भीतर रेल पटरियों के बीच अचानक खराब हो गया। जिससे उक्त डंपर के पीछे चल रही गाड़ियों का जाम लग गया। साथ ही गाड़ी निकालने के चक्कर में अन्य गाड़ियां भी आड़ी तिरछी खड़ा हो गई, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, डंपर चालक ने आनन-फानन में तमाम प्रयास किए परंतु गाड़ी स्टार्ट नहीं हो सकी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल उक्त खराब ट्रक को धक्के देकर पटरियों से बाहर निकलवाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान सौभाग्य से किसी भी रेलगाड़ी का समय नहीं होने के चलते संभावित रेल दुर्घटना होने से टल गयी, विदित रहे कि यहां रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों का निकलना दूभर हो जाता है। क्षेत्र के लोगों ने उक्त मार्ग पर फ्लाईओवर बनाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है, तथा रेल मंत्रालय द्वारा भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि राज्य सरकार फ्लाईओवर का आधा खर्चा वहन करे तो रेल विभाग उक्त कार्य करने को तैयार है, परंतु राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में सहमति नहीं जताने के चलते यह व्यवस्था वर्षों से अव्यवस्थित बनी हुई है।

To Top