उत्तराखण्ड

आवारा पशुओं के आतंक से लालकुआं से हल्दूचौड़ के बीच निरंतर हो रही रोजाना सड़क दुर्घटनाएं, हल्दूचौड़ निवासी युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम….

क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक इतना हो गया है कि आए दिन सड़क दुर्घटना होने से लोग अकाल मौत के ग्रास बन रहे हैं। यहां हल्दूचौड़ के राधबंगर निवासी विपिन तिवारी की बाइक गत रात्रि में गाय से टकरा जाने के चलते दर्दनाक मौत हो गई, इसके अलावा 15 अगस्त की रात को ही डिपो नंबर 4 के सामने एक कार की सांड से टक्कर हो गई, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि सांड भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आवारा पशुओं के प्रतिदिन सड़क में आड़े तिरछे बैठे रहने के चलते राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तथा प्रतिदिन कोई ना कोई वाहन दुर्घटना इन आवारा पशुओं से वाहनों के टकरा जाने के चलते घटित हो रही है। क्षेत्र में निरंतर वाहनों से टकराकर आवारा पशुओं के जख्मी हो जाने के चलते क्षेत्र के समाजसेवियों ने यहां वीआईपी गेट के समीप अस्थाई पशु अस्पताल खोलने की कार्रवाई शुरू की है, जिसमें उक्त घायल पशुओं का इलाज किया जाएगा। इधर प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने शासन प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं के लिए काजी हाउस की व्यवस्था की जाए, ताकि उक्त पशु सड़क में दुर्घटनाओं को दावत ना दे सके।

To Top