उत्तराखण्ड

उत्तराखंड से शाहजहांपुर को जा रहे पांच युवकों की बरेली के पास दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, पढ़ें मेडिकल स्टोर स्वामी के भाई समेत इन युवकों की हुई है मौत

उत्तराखंड से कार द्वारा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर को जा रहे बरेली- शाहजहांपुर रोड में रामनगर के मोहल्ला खताडी़ व गूलरघट्टी इलाके के पांच युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से विवाहिता को दो मासूम बच्चियों के साथ भगा ले गया यह युवक……..

रामनगर के इंडियन मेडिकल स्टोर के स्वामी के भाई सहित पांच लोगों कार में सवार होकर उत्तर प्रदेश के बिलग्राम शरीफ रहे थे,

गूलरघट्टी निवासी इमरान खान, खताडी़ निवासी हाफ़िज़ ताहिर, मुजामिल, सगीर व फरीद की सड़क हादसे में मौत हो गयी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के पास बेतरतीब कट पर डंपर और बाइक की हुई भिड़ंत…….. दो युवक गंभीर…….. देखें वीडियो……..

मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहर के पांच युवकों की मौत हो जाने के बाद रामनगर में बारी शोक का माहौल है,

To Top