जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल के नाम से 28 जुलाई 2022 को जारी जनपद के सभी इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी बरसात के चलते 29 जुलाई को अवकाश रहने की सूचना का पत्र किसी खुराफाती द्वारा सोशल मीडिया में डाल दिया गया, बाकायदा उक्त आदेश को तमाम विद्यालयों तक पहुंचाने का काम शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया, आनन-फानन में यह आदेश आज शुक्रवार की प्रातः ही सर्कुलेट हुआ, उक्त आदेश में 29 जुलाई दिन शनिवार लिखा गया है, जबकि आज शुक्रवार है, परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आदेश की सत्यता जाने बगैर उसे तमाम विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तक पहुंचा दिया। जिसके बाद आनन-फानन में आज तमाम सरकारी स्कूलों में अवकाश हो गया है, उक्त आदेश जनपद के निजी स्कूलों तक नहीं पहुंचा जिसके चलते निजी स्कूल तो आज खुले हुए हैं, परंतु अधिकांश सरकारी विद्यालयों के बच्चे स्कूल से अपने घरों को बैरंग लौट चुके हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा यह हरकत की गई है उसके खिलाफ अवश्य ही सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, इस तरह का भ्रम फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। फिलहाल किसी खुराफाती द्वारा की गई इस हरकत से बच्चों का 1 दिन का पठन-पाठन का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इधर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के मंत्री डिगर सिंह पडियार ने कहा कि इस तरह का भ्रम फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि बच्चों के लिए एक-एक दिन की पढ़ाई बहुत ही मायने रखती है इस तरह की हरकत करने वाले अवश्य ही सलाखों के पीछे जाने चाहिए।
फर्जीवाड़ा:- डीएम नैनीताल का फर्जी आदेश जारी कर आज नैनीताल जनपद के इंटर तक के सरकारी स्कूलों में कराई छुट्टी……. जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश……. अब होगी यह कार्रवाई……. पढ़ें खबर…… देखें आदेश
By
Posted on