उत्तराखण्ड

गौधाम हल्दूचौड़ में होगा विराट हनुमान जन्मोत्सव, 1600 कृष्ण भक्तों द्वारा 16 करोड़ हरि नाम समर्पित किए जाएंगे प्रभु हनुमान को…………..….

लालकुआं। श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में हनुमान जन्मोत्सव विराट एवं भव्य मनाने की जोरदार तैयारियां चल रही है, इसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 6 तक 16 करोड हरि नाम जाप कर प्रभु हनुमान को अर्पित किए जाएंगे।
नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान गौधाम हल्दूचौड़ के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास ने कहा कि कुमाऊं का सबसे बड़ा गौधाम हल्दूचौड़ जहां वर्तमान में 1600 सौ से ज्यादा निराश्रित गोवंश है, जिनकी व्यवस्था सभी के सहयोग से होती है, जहां नित्य ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात्रि शयन बेला तक हरि नाम संकीर्तन गुंजायमान रहता है। तथा गौधाम हल्दूचौड़ में अखंड श्रीमद् भागवत का मूल पाठ भी किया जा रहा है, जो 7 वर्ष तक अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 1100 अखंड श्रीमद् भागवत का मूल पाठ अपने आप में भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की आराधना का सर्वश्रेष्ठ साधन है। उन्होंने 6 अप्रैल को आयोजित हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में बताया कि कलिकाल में हनुमान जी की पूजा अर्चना वंदना आराधना करने से समस्त मनोरथ की प्राप्ति होती है, और प्रभु राम योगेश्वर भगवान कृष्ण की कृपा बरसती रहती है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की आराधना से व्यक्ति की भक्ति शुदृढ़ होती है, और जब भक्ति सुदृढ़ होती है तो ज्ञान और वैराग्य की स्वतः ही प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी को विद्यावान गुनी अति चतुर कह रखा है, अर्थात व्यक्ति उनकी आराधना से बुद्धिमान, विद्यावान, शीलवान, गुणवान, साहसी, पराक्रमी, ज्ञान, भक्ति, वैराग्य, तपस्या, साधना जैसे गुणों से परिपूर्ण हो जाता है। स्वामी रामेश्वर दास ने बताया कि 6 अप्रैल की सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे’ ऐसे 16 करोड़ हरि नाम हनुमान जन्मोत्सव पर ज्ञान और भक्ति के प्रदाता हनुमानजी को अर्पित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में उनके साथ ज्वाला प्रसाद और बीड़ी खोलिया भी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- पत्रकारों से वार्ता करते गौधाम आश्रम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास

To Top