उत्तराखण्ड

गौला गेट निवासी किशोरी मां के साथ हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास स्थित प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में खाना करा रही थी पैक……… अचानक हुई गायब………

हल्द्वानी। भरे बाजार से अचानक लापता हो गई किशोरी के परिजनों में उस समय हड़कंप मच गया जब मां के साथ रोडवेज स्टेशन के समीप एक रेस्टोरेंट में खाना लेने गई एक नाबालिग बच्ची लापता हो गई। नाबालिग के भाई ने तिकोनिया स्थित छोटे भटूरे की दुकान में काम करने वाले युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ उसकी बहन के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रक्षाबंधन से मायके गई महिला हुई लापता……… पति परेशान…….. महिला डाल रही इंस्टाग्राम पर वीडियो………

गौला गेट टनकपुर रोड निवासी अजीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी 11 साल की बहन अपनी मां के साथ 27 अगस्त को बस स्टेशन के पास एक चर्चित रेस्टोरेंट में खाना पैक कराने के लिए गई थी। इसी बीच नाबालिग मां से बगल वाली दुकान में जाने की बात कहकर अलग हो गई। इस दौरान मां ने बेटी को काफी खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिली।

To Top