उत्तराखण्ड

जीजीआईसी धौलाखेड़ा का विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने किया औचक निरीक्षण, प्रधानाचार्या थी नदारद…… पढ़ें तमाम खामियों पर क्या हुई कार्रवाई

लालकुआं। एक जमाने के क्षेत्र के सबसे उच्च कोटि के विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा का क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने औचक निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या नदारद मिली, विद्यालय की जर्जर हालत को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बुधवार की दोपहर को क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट अचानक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धौला खेड़ा पहुंचे, सबसे पहले वह प्रधानाचार्या कक्ष में पहुंचे तो विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपस्थित मिली, स्टाफ द्वारा बताया गया कि वह अभी अभी आवश्यक आवश्यक कार्य से गई है, विधायक के छापा मारने की खबर जैसे ही पूरे विद्यालय परिसर में पहुंची तो बाद में प्रधानाचार्या के अवकाश पर होने का प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराया गया। विद्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात विधायक ने मौके से ही खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में लगातार कम होती छात्र संख्या व पठन-पाठन में सुधार हेतु निर्देशित किया, विद्यालय की जर्जर इमारत के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए, इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो विधायक निधि से भी विद्यालय की स्थिति ठीक बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, उन्होंने कहा कि एक समय था राजकीय इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा का नाम हुआ करता था, परंतु अब धीरे-धीरे विद्यालय की छात्राओं की संख्या गिरती जा रही है, और शैक्षिक स्तर में भी गिरावट आ रही है, जो ठीक गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि वह हर हाल में विद्यालय में पुनः शैक्षिक स्थिति को दुरुस्त बनाने के लिए अपना प्रयास करेंगे। निरीक्षण के दौरान पीटी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बड़लिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो परिचय- राजकीय इंटर कॉलेज धौला खेड़ा का निरीक्षण करते हुए विधायक डॉ मोहन बिष्ट

To Top