खेल

स्वर्णिम पल:- महिला विश्व कप में भारत की बेटियों ने पहली बार जीत का लहराया परचम….

नवी मुंबई। भारतीय महिला टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 246 पर ऑल आउट हो गई। भारत ने पहली बार विश्व कप जीता है। वहीं महिला क्रिकेट को 25 साल बाद नया चैंपियन मिला है।

भारतीय टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। नवी मुंबई में भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। शेफाली ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाये। दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने तीन, जबकि नोनकुलुलेको मलाबा, नाडिन डि क्लर्क और चोले ट्रॉयोन ने एक-एक विकेट झटके।

299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। ब्रिट्स 23 के स्कोर पर रन आउट हुईं। बॉश बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। लुस 31 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने उन्हें पवेलियन भेजा। मरिजान काप 5 गेंद में चार रन ही बना सकीं। दीप्ति ने जाफ्ता को आउट किया। उन्होंने 16 रन बनाए। डर्कसन 37 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट 98 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर ने उनका शानदार कैच लपका। ट्रयॉन 8 गेंद में नौ रन ही बना सकीं। डि क्लार्क और खाका क्रीज पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम से लौट रहा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा... दो की मौत... 16 गंभीर... देखें वीडियो.... पढ़े घायलों की सूची....

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। स्मृति ने 58 गेंद में 45 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने शतक लगाने का मौका गंवाया। शेफाली ने 78 गेंद में 87 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाली जेमिमा 37 गेंद में 24 रन ही बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 गेंद में 20 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुईं। अमनजोत ने 14 गेंद में 12 रन बनाए। ऋचा घोष ने 34 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 58 के स्कोर पर रन आउट हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल आगमन को लेकर जिले में रेड अलर्ट... चेकिंग अभियान और जारी किया ट्रैफिक प्लान......

डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दीप्ति ने आखिरी विकेट लेकर भारत को पहली बार विश्व कप में विजय दिलाई है।
148 के स्कोर पर आधी अफ्रीकी टीम पवेलियन लौट गयी थी, जिसमे जाफ़्टा 16 रन बनाकर आउट हुईं. उनसे पहले शेफाली ने मारिजाने कैप और सुने लुस का विकेट झटका. सुने लुस 25 रन बनाकर आउट हुईं. उनसे पहले एनेके बॉश 0 और ताज़मिन ब्रिट्स 23 रन बनाकर आउट हुईं. चरणी ने बॉश को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया. उनसे पहले अमनजोत कौर ने डायरेक्ट थ्रो पर ब्रिट्स रन आउट हुईं.
महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.4 ओवर में 104 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखी.
मंधाना पहले विकेट के रूप में 58 गेंद पर 45 रन की पारी खेलकर आउट हुईं. शेफाली ने जेमिमा रोड्रिग्स 24 के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. शेफाली शतक का मौका चूक गईं और 78 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुईं. जेमिमा का विकेट भी जल्द ही गिरा. इसके बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट जरूर गंवाए, लेकिन हर विकेट के लिए छोटी-छोटी साझेदारी हुई.

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल जनपद आने पर इन क्षेत्रों के स्कूलों में रहेगी छुट्टी.... हल्द्वानी के स्कूलों के लिए यह व्यवस्था लागू... पढ़े आदेश.....

इसमें एंकर रोल निभाया ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने. दीप्ति 58 गेंद पर 58 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं. राधा यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद पर 20 रन बनाए, अमनजोत कौर ने 14 गेंद पर 12, ऋचा घोष ने 24 गेंद पर बेहद अहम 34 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए. एन मल्बा, क्लो ट्रायन, और नाडिने क्लर्क ने 1-1 विकेट लिए.

Ad Ad Ad
To Top