राष्ट्रीय

एक दर्जन से अधिक राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल बदले……….. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिया इस्तीफा………….. पढ़ें इन नेताओं को इन राज्यों का गवर्नर बनने का मिला सुनहरा अवसर………….

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस्तीफ़ा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है.
अब उनकी जगह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को वहां का राज्यपाल बनाया गया है
.बीजेपी के पूर्व सांसद और तमिलनाडु के निवासी सीपी राधा कृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर ने भी इस्तीफ़ा दिया है. राष्ट्रपति ने उनका भी इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  तीनपानी के पास बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर……………… दर्दनाक मौत…………… परिवार में मचा कोहराम………………..

उनकी जगह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ) बीडी मिश्रा को लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में ज़िम्मेदारी दी गई है.

मोदी सरकार के पिछले सरकार में वित्त राज्यमंत्री रहे शिव प्रताप शुक्ला अब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल होंगे.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार कई राज्यों में राज्यपाल के पद पर नई नियुक्तियां हुई हैं, तो कई जगह नए राज्यपाल बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार यहां यह कहावत हुई चरितार्थ, "ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है"…………………………….

I. राज्यपालों के राज्यों में बदलाव:-

राष्ट्रपति द्वारा इन राज्यों में बनाए गए हैं यह राज्यपाल

  1. रमेश बैस – महाराष्ट्र – झारखंड
  2. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर – बिहार – हिमाचल प्रदेश
  3. विश्व भूषण हरिचंदन – छत्तीसगढ़ – आंध प्रदेश
  4. सुश्री अनुसइया उइकिए – मणिपुर – छत्तीसगढ़
  5. ला गणेशन – नगालैंड – मणिपुर
  6. फागू चौहान – मेघालय – बिहार
  7. ब्रिगेडियर (डॉ) बीडी मिश्रा – लद्दाख (UT) – अरुणाचल प्रदेश
यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़………………. एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत…………….. एनएसजी कमांडो मौके पर…………… घायलों को भेजा गया अस्पताल……………..

II. नए बनाए गए राज्यपाल

  1. सीपी राधा कृष्ण – झारखंड
  2. जस्टिस (रिटायर्ड) एस अब्दुल नज़ीर- आंध्र प्रदेश
  3. गुलाब चंद कटारिया- असम
  4. शिव प्रताप शुक्ल – हिमाचल प्रदेश
  5. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य – सिक्किम
  6. ले. जन (रिटायर्ड) केटी परनाइक – अरुणाचल प्रदेश
To Top