लालकुआं। उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की जयंती के अवसर पर श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा राजभवन देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उद्योग जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उद्योग अलंकरण सम्मान से अलंकृत किया है।
राजभवन में आयोजित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियां जिसमें सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता के अलावा स्वच्छ राजनीति के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा सहित भारी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियां शामिल रही।
फोटो परिचय- उद्योग जगत में उत्कृष्ट कार्य करने पर सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता को सम्मानित करते राज्यपाल गुरमीत सिंह