रामनगर: यहां ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई है. हादसे के समय कार में कुल 10 लोग सवार थे. जिनमें 9 की मृत्यु हो गई है, जबकि एक युवती को बचा लिया गया है, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव बरामद कर लिए गए हैं, स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में पंजाब के पर्यटकों के साथ-साथ कुछ स्थानीय लोग भी सवार थे.
प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी और बताया जा रहा है कि इसमें कुल 10 लोग सवार थे, सुबह 5 बजे की यह घटना बताई जा रही है. जानकारी अनुसार घायल एक युवती को अस्पताल पहुंचा कर उसका उपचार कराया जा रहा है, पुलिस प्रशासन ने सभी मृतकों के शव निकाल लिए हैं, जबकि कार अब भी नदी में ही फंसी हुई है
विदित रहे कि बारिश में पहाड़ पर काफी नुकसान होता है। ढलान होने के नाते थोड़ी सी बारिश भी वेग से नीचे उतरती है। इससे पहाड़ से मलबे व बोल्डर से सड़क, खेत व घराें को काफी नुकसान पहुंचता है। प्रदेश में जहां पहाड़ी जिलों में सड़कें मलबे से पटीं हैं।
वहीं तराई में नदी नालों में वेग से पानी भूकटाव व सड़क हादसे हो रहे हैं। रामनगर का हादासा भी इसी का रूप है। छोटे से नाले में वाहन चालकों को जल के वेग का अंदाजा नहीं रहता और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं।