उत्तराखण्ड

दर्दनाक हादसा:- पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में गिरी, 9 की मौत, एक युवती को बचाया, सभी शव बरामद…… देखें हृदय को विचलित करने वाली तस्वीरें

रामनगर: यहां ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई है. हादसे के समय कार में कुल 10 लोग सवार थे. जिनमें 9 की मृत्यु हो गई है, जबकि एक युवती को बचा लिया गया है, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव बरामद कर लिए गए हैं, स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में पंजाब के पर्यटकों के साथ-साथ कुछ स्थानीय लोग भी सवार थे.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी और बताया जा रहा है कि इसमें कुल 10 लोग सवार थे, सुबह 5 बजे की यह घटना बताई जा रही है. जानकारी अनुसार घायल एक युवती को अस्पताल पहुंचा कर उसका उपचार कराया जा रहा है, पुलिस प्रशासन ने सभी मृतकों के शव निकाल लिए हैं, जबकि कार अब भी नदी में ही फंसी हुई है

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर भीतर घुसा ट्रक………………. मचा हड़कंप……….. एयरपोर्ट अथॉरिटी और पंतनगर पुलिस मौके पर………………

विदित रहे कि बारिश में पहाड़ पर काफी नुकसान होता है। ढलान होने के नाते थोड़ी सी बारिश भी वेग से नीचे उतरती है। इससे पहाड़ से मलबे व बोल्डर से सड़क, खेत व घराें को काफी नुकसान पहुंचता है। प्रदेश में जहां पहाड़ी जिलों में सड़कें मलबे से पटीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..


वहीं तराई में नदी नालों में वेग से पानी भूकटाव व सड़क हादसे हो रहे हैं। रामनगर का हादासा भी इसी का रूप है। छोटे से नाले में वाहन चालकों को जल के वेग का अंदाजा नहीं रहता और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं।

To Top