जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में नए साल के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
यह हादसा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुआ है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है, ”कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में 12 लोगों की मौत हुई है और कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं. यह दुर्घटना तड़के 2:45 बजे हुई. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एक विवाद के कारण लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे और इसी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.”
शुरुआत में हताहतों की संख्या छह बताई जा रही थी. कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर गोपाल दत्त ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, ”वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कम से कम छह की मौत हुई है. अभी मरने वालों की ठीक-ठीक संख्या का पता नहीं चल सकी है, शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. घायलों को नारायण अस्पताल ले जाया जा रहा है, कुल घायलों की संख्या की भी अभी पुष्टि नहीं हुई है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक़्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूँ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं, दुर्घटना में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. मैंने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और मौजूदा हालात की जानकारी ली.”