उत्तराखण्ड

लालकुआं के पास हाईवे में आ गए गुलदार को वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, पुलिस, वन विभाग जांच में जुटे…

लालकुआं। हल्द्वानी की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर देर शाम इंडियन ऑयल डिपो चौराहे के पास गुलदार की बीच सड़क में दर्दनाक मौत हो गई। गुलदार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया, मौके पर पहुंचे तराई केंद्रीय वन प्रभाग के कर्मचारियों, तराई पूर्वी वन प्रभाग के कर्मचारियों और कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे हल्द्वानी की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने आईओसी डिपो चौराहे के समीप हाईवे पार कर रहे गुलदार को बीच सड़क में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई। गुलदार को मरा देखकर उक्त वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियो की भारी भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद वहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग, तराई पूर्वी वन प्रभाग, एसओजी और लालकुआं पुलिस के कर्मचारी पहुंच गए और गुलदार के शव को सड़क के किनारे लाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वाहन की टक्कर से मारी गई गुलदार मादा है, तथा उसकी उम्र 2 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है।
फोटो परिचय- हाईवे पर वाहन की टक्कर से मरे गुलदार के शव को देखते वन कर्मी

To Top