लालकुआं। बेटी पूर्वा के जन्मदिन के अवसर पर हल्दूचौड़ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसाई शुभम अंडोला ने बिंदुखत्ता क्षेत्र की गरीब महिला के घर में जाकर उन्हें11000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की, साथ ही उनके घर जाकर उनके परिवार के साथ बेटी पूर्वा का जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया। गांधीनगर बिंदुखता निवासी गरीब और जरूरतमंद परिवार की मुन्नी देवी की आखों में उक्त मदद मिलने के बाद खुशी के आंसू छलक पड़े। इस दौरान मुन्नी देवी ने बिटिया को अपना ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इस संबंध में समाजसेवी शुभम अंडोला ने बताया कि मुन्नी देवी का एक बेटा बीमार रहता है और उनकी पोती भी कुछ दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद घर आई है, मुन्नी देवी के घर की स्थिति अत्यंत दयनीय है इसलिए उन्होंने उनकी आर्थिक मदद की है।
