लालकुआं। बाइक की टक्कर से घायल रेस्टोरेंट मालिक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पहाड़पानी क्षेत्र के दीनी गांव निवासी दीपक भट्ट (40) हल्दूचौड़ के पास रेस्टोरेंट चलाते थे। बताया गया कि वह रेस्टोरेंट से घर आ रहे थे। तभी ऑटो से उतरते समय एक बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल को परिजन एसटीएच लेकर पहुंचे जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक भट्ट ने दम तोड़ दिया।
