उत्तराखण्ड

हल्द्वानी बेस अस्पताल का कारनामा:- बिना सैंपल रिकार्ड के सौप दी एचआइवी रिपोर्ट……………. मचा हड़कंप…………….

हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में एक तीमारदार ने पैथोलाजी विभाग पर बगैर सैंपल रिकार्ड के एचआइवी रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है। हालांकि, पैथोलाजी विभाग की डाक्टर ने मामले की जानकारी न होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

एक युवक ने बताया कि 27 सितंबर को चह अपनी मां का मोतियाबिंद आपरेशन कराने के लिए बेस अस्पताल के पैथोलाजी विभाग व एचआइवी लैब में ब्लड सैंपल देकर आया था। वह शुक्रवार को रिपोर्ट लेने गए। पैथोलाजी विभाग से उन्हें ब्लड रिपोर्ट तो मिल गई, लेकिन एचआइवी लैब में रिकार्ड न होने से रिपोर्ट देने से मना कर दिया और रिकार्ड न लिखने की बात कहकर गलती अनुपस्थित महिला कर्मचारी के सिर डाल दी। मामला बढ़ता देख कर्मचारी ने बिना सैंपल आनन- फानन में एचआइवी निगेटिव की रिपोर्ट बनाकर दे दी। पैथोलाजिस्ट डा. ऊषा भट्ट ने बताया कि वह उस दिन कैंप में थीं। जिस कारण उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मामले के बारे में पता किया जाएगा।

To Top