हल्द्वानी। मंडी क्षेत्र के ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला डीजल चोर को हल्द्वानी पुलिस टीम ने बरेली से किया गिरफ्तार भेजा जेल
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 22.06.2023 को वादी श्री मनोज तिवारी पुत्र हरीश चन्द्र तिवारी निवासी हरिपुर पूर्णानन्द तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके ट्रक सं0 यूके04 सीए- 8890 का डीजल टंकी का लॉक टक्कर तोड़कर 72 लीटर डीजल चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0- 323/23
धारा:- 379/411 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक गुलाब सिंह कंपोज चौकी प्रभारी मंडी के सुपुर्द की गई।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-
उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एवं श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम उ0नि0 गुलाब सिंह कम्बोज के द्वारा मय पुलिस टीम के द्वारा पूर्व में चोरी की घटनाओं के अनावरणों के प्रकाश में आये अपराधियों से पूछताछ एवं मुखबिर खास मामूर किये गये। साथ ही पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। जिसके फलस्वरूप दिनांक 10/07/2023 को डीजल चोरी की घटना के प्रकाश में आए अभियुक्त अभियुक्त नदीम पुत्र अख्तर हुसैन निवासी फाइक इंकलेव थाना बारादरी जिला बरेली उ०प्र० को तत्काल बरेली से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी किये गये डीजल को बरामद किया गया।
जिसको मा०न्या० के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियुक्त पूर्व में भी कई बार तेल चोरी में जेल जा चुका है।
अभियुक्त से बरामदगी:-
1- 23 लीटर डीजल
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 गुलाब सिंह कम्बोज चौकी प्रभारी मण्डी
2- कानि0 अरूण राठौर
3- कानि0 पवन कम्बोज
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल