उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के प्रतिष्ठित डॉक्टर के इंजीनियर बेटे की कुंभ मेले से स्नान कर लौटते समय सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत…………… परिवार में मचा कोहराम……………..

हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डा. धीरेंद्र बनकोटी के इकलौते बेटे हिमांशु की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा भोपाल के सुल्तानपुर में बाइक के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ। बेटे का शव लेने के लिए स्वजन हल्द्वानी से भोपाल रवाना हो गए। उनके घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुट गई।
छड़ायल सुयाल स्थित संगम विहार निवासी डा. धीरेंद्र बनकोटी हल्द्वानी के बेस अस्पताल में बतौर वरिष्ठ सर्जन हैं। उनका 29 वर्षीय बेटा हिमांशु बनकोटी बीटेक व एमबीए करने के बाद पुणे में नौकरी कर रहा था। वह अपने छह दोस्तों के साथ महाकुंभस्नान को गया था। सभी दोस्त बाइक द्वारा महाकुंभ में स्नान करने के बाद दोस्तों के साथ लौट रहा था पुणे
से लौट रहे थे, तभी भोपाल के सुल्तानपुर के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हिमांशु की मौत हो गई। हिमांशु की बहन डा. अंकिता स्वास्थ्य विभाग में हैं।

To Top