हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक महिला ने युवक पर घर -में घुसकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक अब धोखे से ली गईं उसकी अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र की बरेली रोड निवासी 25 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि नई बस्ती वार्ड-27 निवासी युवक कुछ समय पहले उसके घर में घुस गया। आरोप लगाया कि घर में अकेला पाकर युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर भाग गया। आरोप है कि युवक अब फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। साथ ही संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे तीन चार साल से परेशान कर रहा है। महिला की पांच साल की एक बेटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी मजदूरी करता है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
