लालकुआं गौला रोड रेलवे बैरियर बंद होने के चलते आधा घंटे से अधिक समय तक विजय संकल्प रैली सड़क के जाम में ही फंसी रही। जिसके चलते नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो गई। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त रैली को देखते हुए आज शहर में सीपीयू भी तैनात की थी। इसके बावजूद आधा घंटे से अधिक समय तक नगर में जाम की स्थिति बनी रही। रैली जब जाम में बुरी तरह फस गई तो इसी दौरान इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राजकुमार सेतिया ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए लालकुआं रेलवे स्टेशन का शंटिंग पॉइंट उक्त स्थान से स्थानांतरित करने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। महामंत्री सेतिया का कहना था कि यदि उक्त स्थान से शंटिंग पॉइंट हटा दिया जाए तो शंटिंग नहीं होने के चलते बहुत ही कम समय रेलवे क्रॉसिंग बंद रहेगा। जिस पर उन्होंने जल्द ही रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया।
रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से आधे घंटे विजय संकल्प रैली जब जाम में फंसी तो भाजपा मंडल महामंत्री ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को क्या दिया……. जाने मामला
By
Posted on