उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल संवाद में क्या कह गए हरीश रावत….. देखें वीडियो

उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद के दौरान जहां लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व पर बल दिया। वही लालकुआं क्षेत्र के कांग्रेसियों को याद करते हुए उन्हें परिवर्तन की लहर में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान हरीश रावत द्वारा टिकट वितरण से ठीक पहले वर्चुअल संवाद करके पुनः लालकुआं क्षेत्र से टिकट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। अपने पूरे संवाद के दौरान उन्होंने जहां टिकट को लेकर इशारा किया, वहीं सभी दावेदारों का नाम लेकर उनकी खूब तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधनसभा क्षेत्र की निवासी इस वरिष्ठ महिला नेत्री को कांग्रेस पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी............. लगा बधाइयों का तांता...............

हरीश रावत ने बिंदुखत्ता के इतिहास पर जहां बल दिया, वही पिछले दिनों गौला नदी में आई बाढ़ के चलते जिन परिवारों को भारी नुकसान हुआ उन्हें भी सरकार आने पर आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। वह गौलापार में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बनाए गए स्टेडियम को लेकर भी काफी चिंतित दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास पर अपनी विकास परख सोच का खाका प्रस्तुत किया।

To Top