उत्तराखण्ड

केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट को लेकर इन्होंने दी तत्कालिक जबरदस्त प्रतिक्रिया………………….

हल्द्वानी। केंद्र सरकार द्वारा आज जारी किए गए बजट को लेकर पूरे देश भर से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं सरकारी कर्मचारियों ने भी इस बजट को लेकर कुछ इस प्रकार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मानक कटौती में भी मामूली वृद्धि की गई है, कर्मचारियों को आशा थी कि मानक कटौती 50,000 के स्थान पर एक लाख होगी जब की मात्र 75,000 ही की गई है ,आठवें वेतन आयोग की भी संस्तुति नहीं की गयी।
स्पष्ट है कि आठवां वेतनमान दि.01-01-2026से प्रभावी नहीं होगा।
पुरानी पेंशन बहाली हेतु भी बजट में कोई प्रावधान न कर सरकार ने शिक्षको/ कर्मचारियों को निराश किया है|
इस बजट से कर्मचारियों में मायूसी छाई हुई है जबकि इस बजट को लेकर कर्मचारियो/शिक्षको में काफी उम्मीद थी| कुल मिलाकर शिक्षको/कर्मचारियों की दृष्टि से यह बजट निराशाजनक रहा|
डिकर सिंह पडियार
जिला मंत्री
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल

To Top