उत्तराखण्ड

मेडिकल स्टोर के सामने बेच रहे थे खुलेआम नशे के इंजेक्शन, पुलिस ने 63 नशे के इंजैक्शनों के साथ 02 तस्करों को दबोचा…… पढ़ें खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद में लगातार अवैध नशे के बिक्री एवं तस्करी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तार एवं नशे की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था / रात्रि गस्त दिनांक- 05.04.2022 को पुलिस टीम के द्वारा 02 अभियुक्तो को नशे के इंजैक्शन के साथ अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कार्यवाहीः-

दिनांक 05.04.2022 को उ0 नि0 मनोज यादव मय पुलिस टीम कानि0 दिलशाद अहमद, कानि0 अमनदीप सिह, के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने गश्त के दौरान 02 व्यक्ति क्रमशः 1-मोहसिन खान उर्फ जोशी S/O असलम खान R/O ला0 न0 18 पानी की टंकी के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष तथा तथा 2- इमरान खान S/O अब्दुल कादिर R/O ललित महिला स्कूल के सामने चोरगलिया रोड लाईन न0 07 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा से 41 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 22 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 63 नशे के इंजैक्शन के साथ बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या-104/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पास सड़क दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों कि प्रशासन ने जारी की सूची…………… देखें लिस्ट………….. यहां के थे मृतक और घायल………… मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल…………….. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख जताते हुवे की मृतकों और घायलों के लिये केंद्र से आर्थिक सहायता की घोषणा…………… देखें वीडियो………………..

घटना स्थल- अभियुक्तो को अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा जनपद नैनीताल के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता का विवरण:–
1- मोहसिन खान उर्फ जोशी S/O असलम खान R/O ला0 न0 18 पानी की टंकी के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष
2- इमरान खान S/O अब्दुल कादिर R/O ललित महिला स्कूल के सामने चोरगलिया रोड लाईन न0 07 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्ता के कब्जे से 41 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 22 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 63 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद।

आपराधिक इतिहास:- अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

पुलिस टीम बनभूलपुरा:-
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा
2- उ0नि0 मनोज यादव

  1. कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह
  2. कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top