उत्तराखण्ड

पोस्टकार्ड पर मुख्यमंत्री को लिखी “आज की चिट्ठी” इन आंदोलनकारियों ने दागे सुलगते सवाल।

हल्द्वानी। समस्याओं के समाधान के लिए अब राजनीतिक दल पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करने लगे हैं जिसके तहतआज वार्ड न. 36 दमुवाढूँगा क्षेत्र में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने जय भारत सत्यग्रह के तहत चौपाल लगा कर आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरूवात की। आज की चिट्ठी कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित स्थानीय लोगो ने जंगली जानवरों के आतंक को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की दमुवाढूँगा क्षेत्र में ही 7 से अधिक लोग गुलदार के आतंक से अपनी जान गवा बैठे है लेकिन सरकार इसको अनदेखा कर रही हैं। वही महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार दमुवाढूँगा क्षेत्रवासियों के साथ घोर अन्याय कर रही हैं जो बर्दाश्त के बाहर हैं। गोविंद बिष्ट ने यह भी कहा की 26/12/2016 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार में राज्यपाल द्वारा दमुवाढूँगा क्षेत्र में वार्ड न. 35,36 व 37 के क़ब्ज़ेदारो राज्य सरकार द्वारा विहित प्रक्रिया के अनुसार धारा 131 (ज.वि.ऊ अधिनियम 1950) के अनतर्गत भूमिधार घोषित किए जाने की सूचना जारी की थी परंतु लगभग 7 वर्षों में भी सरकार ने उक्त क्षेत्र की भूमि के नियमतिकरण की कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने इस मामले कहा वे दमुवाढूँगा क्षेत्र की इस हक़ की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे और यदि सरकार दमुवाढूँगावासियों को अनदेखा करेगी तो निश्चित ही एक बहुत बड़ा जनआंदोलन होगा। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व गोविंद सिंह बिष्ट ने 45 वर्षों से कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे वरिष्ठ कांग्रेस फ़क़ीर राम टम्टा को शौल उड़ा कर सम्मानित भी करा।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, फ़क़ीर राम टम्टा, विजय कुमार, लक्ष्मण सिंह, मीनाक्षी नायल, शान्ति कोरंगा, पुष्पा देवी, गंगा बिष्ट, हेमा देवी, दीप टम्टा, सीमा लोहनी, रणजीत डसीला, बबलू बिष्ट, गणेश टम्टा, हेम पांडेय, चंदन भाकुनी, बृजेश कुमार, शंकर कोहली, इन्द्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह राणा, आनंद सिंह राणा, आनंद सिंह मेंर, दया कृष्ण जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

To Top