उत्तराखण्ड

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट नैनीताल में हुई सुनवाई……… न्यायालय ने की यह महत्वपूर्ण बात……

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दो मतदाता सूचियों में नाम वाले मतदाताओं को मतदान का अधिकार देने व चुनाव लड़ने से सम्बन्धी विवाद में स्पष्ट आदेश चाहने बावत चुनाव आयोग के प्रार्थना पत्र कोई आदेश नहीं दिया। कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि 11 जुलाई को जारी आदेश उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम के अनुसार है। इसलिये आयोग पंचायत राज अधिनियम के पालन के लिये स्वयं जिम्मेदार है। कोर्ट ने कहा कि हमने चुनाव पर रोक नहीं लगाई है, केवल चुनाव आयोग द्वारा 6 जुलाई को जारी सर्कुलर पर रोक लगाई है।

मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश जी. नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में हुई ।
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने रविवार को हाईकोर्ट के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बंध में हाईकोर्ट द्वारा 11 जुलाई को जारी आदेश से चुनाव प्रक्रिया रूकने का उल्लेख करते हुए उक्त आदेश को
“मॉडिफाई” करने की मांग की गई थी। बता दें कि 11 जुलाई को मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने चुनाव आयोग के 6 जुलाई को जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी सर्कुलर पर रोक लगा दी थी। आयोग ने इस सर्कुलर में कहा था कि जिन लोगों के नाम ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में हैं उन्हें मतदान करने या चुनाव लड़ने से न रोका जाए ।
जबकि उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम की धारा 9 के उपनियम 6 व 7 में उल्लेख है कि जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक मतदाता सूची (शहरी व ग्रामीण क्षेत्र) में हैं तो वह मतदान करने या चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होगा । इस आधार पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के सर्कुलर पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ड लोन लेने जा रहे व्यापारी का हल्द्वानी बाजार में गिरा बैग........ स्कूटी सवार महिला बैग लेकर हुई चंपत…… इसके बाद हुआ यह…… देखें वीडियो……

दूसरी ओर कई पंचायतों में शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल लोगों के नाम ग्रामीण मतदाता सूची में भी हैं और कई लोग चुनाव भी लड़ रहे हैं। जबकि वे पंचायत राज अधिनियम की धारा 9(6) व हाईकोर्ट 11 जुलाई के आदेश से चुनाव नहीं लड़ सकते । जिससे आयोग के समक्ष चुनाव कराने या न कराने को लेकर भ्रम की स्थिति हो गई। क्योंकि अब सोमवार 14 जुलाई से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किये जाने थे।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग के गस्ती दल ने लकड़ी तस्करों के वाहन का 80 किलोमीटर दूर तक किया पीछा…….. पकड़े जाने के डर से तस्करों ने उठाया यह ख़ौफ़नाक कदम……….

आयोग को ओर से कहा गया है कि कोर्ट के आदेश से चुनाव प्रक्रिया रूक गई है जबकि आयोग अब तक की प्रक्रिया में काफी संसाधन व्यय कर चुका है।
हाईकोर्ट में दायर इस प्रार्थना पत्र के आधार पर चुनाव आयोग ने आज से बंटने वाले चुनाव चिन्हों के आबंटन पर अपराह्न दो बजे तक रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित परिवारों के यह दो युवक उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर हल्द्वानी में ही करने लगे यह हरकत.......

आयोग ने इस सम्बंध में सभी

जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए थे।

To Top