उमस भरी गर्मी के दौरान बीती शाम लगभग 8 बजे घर की छत पर टहल रहे परिवार पर बंदरों के झुंड ने हमला करके उनके लाडले दुधमुहे बच्चे को छत से फेंक कर उसकी जान ले ली, घटना उत्तर प्रदेश के बरेली के दुनका क्षेत्र की है, इस ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों के झुंड ने चार माह के बच्चे को तीन मंज़िल इमारत की छत से नीचे उछाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
बरेली के मुख्य वनसंरक्षक ललित वर्मा ने रविवार को घटना की पुष्टि की। वर्मा ने बताया कि इस घटना की सूचना मिली है और वन विभाग की टीम भेजकर जांच करवा रहे हैं।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरेली के दुनका गांव निवासी किसान निर्देश उपाध्याय ( 25) गत शाम मौसम गर्म होने के कारण अपने चार माह के बेटे और पत्नी स्वाती के साथ छत पर टहल रहे थे।
उन्होंने बताया कि अचानक बंदरों का झुंड छत पर आया तो उन्होंने आवाज लगाकर भगाने का प्रयास किया, इस पर स्वाती नीचे भाग गई लेकिन इतने में कुछ बंदरों ने निर्देश को घेर लिया और कई जगह दांत मारे इसलिए वह भी सीढ़ियों की तरफ भागे और बच्चा गोद से गिर गया।
उन्होंने बताया कि इतने में एक बंदर ने झपटकर बच्चे को उठा कर उछाल दिया और बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया जिससे मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई। उक्त घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिवार ने अभी इस दुधमुहे बच्चे का नामकरण तक नहीं किया था, जल्द ही बच्चे का भव्य नामकरण कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी चल रही थी, परंतु प्रकृति को यह मंजूर नहीं हुआ।