लालकुआं। बीती रात तेज अंधड़ और बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टेम्पो स्टैंड के पास अज्ञात कारणों के चलते ढाबे व कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान में रखा लगभग एक लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी रतिराम पुत्र स्व. प्रहलाद ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उनकी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टेम्पो स्टैंड के पास खाने के ढाबे के साथ ही कबाड़ की दुकान है, गत मंगलवार की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे तभी रात में लगभग 12 बजे किसी व्यक्ति का फोन आया कि तुम्हारी दुकान में भीषण आग लग गई है, जिसके बाद वह तुरंत परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि दुकान से आग की भीषण लपटें उठ रही थी, आग पर काबू नहीं पाए जाने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, करीब आधे घंटे बाद हल्द्वानी से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग एक लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो चुका था।
इधर पीड़ित ने शक व्यक्त करते हुए बताया कि उसकी कुछ दिन पूर्व अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी एक युवक से झगड़ा हुआ था जिसमें उसने उसकी दुकान में आग लगाने तथा ट्रक के नीचे दबाकर जान से मारने की धमकी दी थी, संभालते उक्त युवक ने जानबूझकर ही उसकी दुकान में आग लगाई है, दुकान स्वामी ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है, फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है।
फोटो परिचय- ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में दुकान में लगी आग का दृश्य