नैनीताल। यहां देर रात एवं आज तड़के मौसम का जबरदस्त हिमपात होने से सरोवर नगरी में कड़ाके की सर्दी के साथ लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समूची सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है।
सैलानी तेजी के साथ हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल पहुंच रहे हैं। बारह पत्थर में जमकर बर्फ गिरी है। रोड साफ करने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है।
बर्फ गिरने से तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है। इधर नैनीताल में बर्फबारी होने के बाद तराई भाबर में भी शीत लहर शुरू हो गई है। नैनीताल और आसपास की पहाड़ी में मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी देखने को मिली। मैदानों में लगा कोहरा खत्म हुआ तो पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हुई। पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों में खुशी की ऊर्जा अर्जित हुई मैदानों में पिछले दिनों कोहरा था तो पहाड़ों में चटक धूप खिली थी। बीते दो दिनों में मैदानों से कोहरा और बदल उठ गया और नैनीताल, किलबरी, पंगोट, मुक्तेश्वर, धनाचूली, रामगढ़ आदि जगहों में बरसात और बर्फबारी देखने को मिली। शनिवार शाम से शुरू हुई बरसात के बाद रात में बर्फबारी देखने को मिली। नैनीताल में भी सीजन की पहली बर्फ ने लोगों के चेहरे खिला दिए। नैनीताल में चारटन लॉज, शेर का डांडा, डॉर्थी पीक, स्टोन ले, शेरवानी आदि क्षेत्रों में बर्फ ठहरी जबकि मॉल रोड में ट्रैफिक होने के कारण बर्फ पिघल गई। बर्फ से इलाकों में तापमान गिरा और लोगों को भारी ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है।
इधर उत्तराखंड के मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. बागेश्वर. चमोली. रुद्रप्रयाग.एवं पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा हिमपात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार,अल्मोड़ा,उधमसिंह नगर, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने तथा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी व्यक्त की है इसके अलावा मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की भी बात कही है मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा,उधमसिंह नगर,टिहरी और पौड़ी जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है ।
इसके अलावा मौसम विभाग में 18 जनवरी तक राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की भी बात कही है।
रविवार को मौसम के बदले मिजाज के बाद लोगों को बर्फबारी देखने को मिली। नैनीताल में भी सीजन की पहली बर्फ ने लोगों के चेहरे खिला दिए। जबकि उत्तरकाशी चमोली जनपदों में भी बरसात के साथ-साथ हिमपात भी हुआ है जिससे समूचे केदार घाटी में ठंड तेजी से बढ़ गई है।